जम्मू कश्मीर मामले में ट्विटर की बड़ी गलती, जम्मू कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है कश्मीर पर कोई फिजूल बोले तो हम भारतीय वैसे ही भड़क उठते हैं लेकिन जब कश्मीर को कोई हमारे नक्शे से बाहर कर दे तो हम कहा उसे छोडने वाले दरअसल ट्विटर एक लाइव प्रसारण के दौरान जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दर्शा रहा था। यह गलती सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद ट्विटर ने कहा है कि उसकी टीम इस मसले की जांच के लिए तेजी से काम कर रही है और लोकेशन का मसला फौरन ठीक कर लिया गया।

0
446

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है कश्मीर पर कोई फिजूल बोले तो हम भारतीय वैसे ही भड़क उठते हैं लेकिन जब कश्मीर को कोई हमारे नक्शे से बाहर कर दे तो हम कहा उसे छोडने वाले दरअसल ट्विटर एक लाइव प्रसारण के दौरान जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दर्शा रहा था।

यह गलती सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद ट्विटर ने कहा है कि उसकी टीम इस मसले की जांच के लिए तेजी से काम कर रही है और लोकेशन का मसला फौरन ठीक कर लिया गया।

यह बात लोगों तक तब पहुंची जब एक राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ नितिन गोखले ने इस बारे में यह तथ्य सोशल मीडिया पर लोगों के सामने रखा। गोखले ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, मैंने अभी हॉल ऑफ फेम से लाइव किया है। हॉल ऑफ फेम को लोकेशन बनाया तो ट्विटर बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा है। क्या तुम लोग पगला गए हो? उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की।

बस फिर क्या था ट्विटर पर बैठी सैना ने शुरू कर दी ट्विटर की खिचाई और उससे माफी मांगने और सब फौरन ठीक करने की मांग रख दी। हजारों की संख्या में ट्विटर यूजर्स ने इस मामले को बेहद गम्भीरता से लिया और ट्विटर इंडिया को टैग कर ट्वीट किया। जिसके उपरांत कम्पनी ने सब ठीक किया।

इसके बाद मामले की गम्भीरता को समझते हुए ट्विटर इंडिया की नीति संचार की पल्लवी वालिया ने एक बयान जारी कर कहा, कि यह तकनीकी खामियां है हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकेशन से जुड़ी तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है तथा जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here