आज से बिहार में ताबड़तोड़ 18 रैलियों को सम्बोधित करेगें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी

बिहार विधानसभा चुनाव अब पूरी तरह से अपने रंग में आ चुका है। चुनावी रैलियों का आगाज हो चुका है। देश प्रदेश के बड़े बड़े नेता बिहार में दस्तक दे रहे हैं इसी कड़ी में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के कैमूर में आज जनसभा को सम्बोधित करेगें। आज से योगी बिहार में अपनी कुल 18 जनसभाओं में पहली की शुरुआत करेगें।

0
338

बिहार विधानसभा चुनाव अब पूरी तरह से अपने रंग में आ चुका है। चुनावी रैलियों का आगाज हो चुका है। देश प्रदेश के बड़े बड़े नेता बिहार में दस्तक दे रहे हैं इसी कड़ी में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के कैमूर में आज जनसभा को सम्बोधित करेगें। आज से योगी बिहार में अपनी कुल 18 जनसभाओं में पहली की शुरुआत करेगें।

प्रधानमंत्री बिहार में पहली चुनावी रैली करने 23 अक्टूबर को बिहार आरहे हैं जिस पर बिहार सहित पूरे देश की नजर रहेगी। लेकिन इससे पहले बिहार के चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ उतर चुकें हैं। बिहार में उनकी 18 रैलियां होनी हैं जिनको वो सम्बोधित करेंगे।

बिहार के कैमूर में आज उनकी पहली जनसभा है जिसको वो सम्बोधित करेगें। इसके बाद आज यानि मंगलवार को ही वे अरवल और रोहतास में भी जनता से रूबरू होंगे। योगी आदित्यनाथ का पहले चरण के लिए 20 व 21 अक्टूबर को 6 रैलियों का प्रोग्राम तय हो चुका है।

यानि कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिनों में 6 रैलियां करेंगे योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में एनडीए के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं। मंगगवार को वे रामगढ़ (कैमूर), अरवल और काराकाट (रोहतास) में तीन रैलियां करेंगे। कैमूर की पहली रैली दोपहर 12 बजे से है।

दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे से तो तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 3.15 बजे से होनी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन लगातार बिहार दौरे पर रहेंगे। अगले दिन बुधवार को वे करारी, पालीगंज और जमुई के लोगों को बताएंगे कि एनडीए प्रत्याशियों को क्यों वोट देना है।

बीजेपी नेताओं के अनुसार पहले चरण के लिए योगी आदित्‍यनाथ की छह रैलियां ही होनी हैं। बाद में वे दूसरे च तीसरे चरण के प्रत्‍याशियों के प्रचार के लिए आएंगे। योगी आदित्‍यनाथ की छह सभाओं में खास यह भी है कि वे दो उन विधानसभा क्षेत्रों में भी जा रहे, जहां एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here