कोरोना के टीके को लेकर देश में फिर शुरू हुई राजनीति, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे 4 सवाल

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना के टीके के बारे में चार प्रमुख सवाल पूछे हैं उन्होंने कहा है कि पूरा देश इन सवालों के जवाब जानना चाहता है आइए जानते हैं क्या है वे सवाल?

0
302

बिहार विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कोरोना की वैक्सीन एक प्रमुख मुद्दा बनी थी। केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से यह वादा किया गया था कि अगर बिहार में एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनती है तो बिहार के हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने भी यही ऐलान कर दिया। अब हम आपको बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोनावायरस टीके पर राजनीति करने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को देश देश को यह बताना चाहिए कि कोरोनावायरस के किस टीके का चयन भारत के लिए किया गया है? राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से 4 सवाल पूछे हैं जिसमें कोरोना वैक्सीन की कीमत से लेकर उसके चयन और टीकाकरण तक का सवाल भी शामिल है। आइए जानते हैं और भारत के युवा नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कौन कौन से प्रमुख सवाल पूछे हैं?

राहुल गांधी के चार सवाल?
1- कोविड का टीका बनाने की ओर अग्रसर इकाइयों में भारत सरकार किसका चुनाव करेगी और क्यों करेगी?
2- पहले टीका किसको मिलेगा और इसके वितरण की रणनीति क्या है?
3- क्या ‘पीएम केयर्स कोष का इस्तेमाल मुफ्त टीकाकरण के लिए होगा?
4- कब तक सभी भारतीय नागरिकों को टीका लग जाएगा?

Image Source: Tweeted by @INCIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here