अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बनेगी भाजपा की सरकार, कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे दिया बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है आने वाले 2 से 3 महीने में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी हम इस पर काम कर चुके हैं हमें केवल विधान परिषद चुनावों के खत्म होने का इंतजार है

0
413

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और यह माना जा रहा था कि शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच आपसी सामंजस्य न बनने के कारण शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की सरकार महाराष्ट्र में बन गई। अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता रावसाहेब दानवे ने कहा.है कि आने वाले 2-3 महीने में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन जाएगी।

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया है, “बीजेपी महाराष्ट्र में अगले 2 से 3 महीने में अपनी सरकार बनेगी… बीजेपी नेता औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए परभणी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे…

हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब से ठीक 1 साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार से हाथ मिला कर राज्य में 80 घंटे की सरकार बनाई थी!..अल्पमत की सरकार बनाने के 1 साल पूरा होने पर देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा है कि यह घटना याद रखने लायक नहीं है,जबकि शिवसेना ने से काले घटनाक्रम को लेकर अपने पूर्व सहयोगी पर निशाना साधा है…

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राज्य में वर्तमान सरकार गिरती है तो शपथ ग्रहण समारोह भोर में नहीं होगा!…इस तरह की घटनाओं को याद रखने की आवश्यकता नहीं है!.. विधान परिषद चुनावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ” कांग्रेस और शिवसेना के एक साथ आने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

Image Source: Tweeted by @raosahebdanve

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here