ओवैसी ने दी अमित शाह को CAA पर बहस की खुली चुनौती

0
491

नई दिल्ली | नागरिकता कानून को लेकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपने एक भाषण मे अमित शाह को CAA पर बहस करने की चुनौती दे डाली। इससे पहले अमित शाह ने लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा और जो प्रदर्शन कर रहें है वे करते रहें। मैं विपक्षी दलों के नेताओं को इस कानून पर सार्वजनिक बहस की चुनौती भी देता हूं। उनके इस बयान का ही ज़वाब देते हुए ओवैसी ने उन्हें भी चुनौती दे डाली है।

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ विरोध जताने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, “गृहमंत्री देश को गुमराह क्यों कर रहे हैं? संसद में उन्होंने कहा था कि ओवैसी जी एनआरसी पूरे देश में लागू होगा। अमित शाह साहब, जब तक सूरज पूरब से उगता रहेगा हम सच कहते रहेंगे। एनपीआर एनआरसी की ओर पहला कदम है।”

अब फिर से उन्होंने अमित शाह को क़रार जवाब देते हुए कहा है कि, “सीएए पर किसी विपक्ष के नेता से बहस से बेहतर है कि इस दाढ़ी वाले से बहस के लिए तैयार हों। मैं यहां हूं, मेरे साथ बहस करें। इन लोगों के साथ क्यों बहस करनी है. जो बहस करना है वो दाढ़ी वाले से करो ना। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बहस और बात करेंगे।”

आपको बता दें कि केंद्रीय मगृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर सीएए के खिलाफ लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती को सार्वजनिक तौर पर इस पर बहस करने की चुनौती दी थी। अमित शाह की इसी चुनौती पर औवेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Image Source: Tweeted by @aimim_national

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here