ममता के पुराने साथी शुभेंदु ने किया ऐलान, भाजपा को सत्ता में लाने के लिए किए जाएंगे सभी प्रयास

0
365
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4Bengal

तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है।शुभेंदु का पार्टी छोड़ना अब तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो चुका है। शुभेंदु अधिकारी अब पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंग चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा था।

तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के स्वागत समारोह में शुभेंदु ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश सेवा के लिए समर्पित है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है।उन्होंने कहा, ‘हम मिलकर काम करेंगे, ताकि राज्य में भाजपा सत्ता में आये और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ में बदल जाये।पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।

शुभेंदु अधिकारी ने इस कार्यक्रम में कहा कि हम जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण पश्चिम बंगाल में रह पा रहे हैं। जिन्होंने बंटवारे के दौरान पाकिस्तान में बंगाल के जाने का विरोध किया था। शुभेंदु ने इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि योजना के बारे में कई प्रमुख बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देशभर के किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के किसानों को पश्चिम बंगाल की सरकार ने अब तक इस योजना का लाभ लेने से वंचित रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here