43 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्टर का निधन, कैंसर के बावजूद करते थे दिनरात सूटिंग

हॉलीवुड एक्टर चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले 4 सालों से आंत के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके परिवार ने इसके बारे में जानकारी दी।

0
456

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर (Black Panther) के अभिनेता चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। शनिवार को आंत के कैंसर की वजह से 43 की उम्र में चैडविक बोसमैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। चैडविक बोसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक लोग दुखी हो गए हैं। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार ये खबर आयी है कि चेडविक बोसमैन बीते चार साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उन्हें कोलन कैंसर (आंत का कैंसर) था। चैडविक बोसमैन के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से एक बयान भी जारी कर उनके निधन की पुष्टि की गयी है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चैडविक बोसमैन के प्रतिनिधि ने बताया कि दिवंगत अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे।

उनके परिवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “साल 2016 में चैडविक को स्टेज 3 कोलन कैंसर डायग्नोस हुआ था, और वो पिछले चार सालों से इस बीमारी से लड़ रहे थे। जिस दौरान ये स्टेज 4 में बदल गई।”

Image Source : Tweeted by @chadwickboseman

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here