योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, गेहूं के लिए हुई एमएससी की घोषणा

किसान आंदोलन के बीज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को एक नया तोहफा दे दिया है बताया जा रहा है कि सरकार ने गेहूं के लिए एमएसपी 1975 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। जिसके तहत अब 1 अप्रैल से गेहूं खरीदा जायेगा।

0
220

एक तरफ किसानों का आंदोलन लगातार सरकार के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहा है और गणतंत्र दिवस पर जिस प्रकार की हिंसा देश में हुई उसके बाद देश के आम जनमानस का समर्थन इस आंदोलन से अलग हो चुका है अब बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ा धोखा देते हुए ऐलान किया है कि अब 1 अप्रैल से गेहूं की खरीदी के लिए 1975 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मान्य किया जाएगा। अर्थात पिछले साल की अपेक्षा अभी 50 रूपये से ज्यादा एमएसजी पर बढ़ाए गए हैं। एमएसपी पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “हर हाल में किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना चाहिए..गोदाम और सभी खरीदी केंद्रों को जियो टैग किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खरीदी से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अपना गेहूं बेचते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि राज्यों में गेहूं के रखरखाव के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी हो।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी किसानों को गेहूं की खरीद से संबंधित ऑनलाइन स्लिप दी जाएगी इस बार इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि ऐसी एजेंसी जिनका पिछला रिकॉर्ड खराब रहा है उन्हें कोई भी काम नहीं दिया जाएगा। सभी गेहूं खरीदी केंद्रों और गोदामों पर जियो टैगिंग की व्यवस्था की जाएगी। सीएम मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार जितना अधिक हो सके उतना EPOP मशीनों की मदद से पहचान के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जाए। पूरी गेहूं की खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी करना होगा। इसके अलावा अलग-अलग टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण करते समय यदि कोई व्यक्ति धांधली करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here