72 साल पुरानी शराब की 39 लाख रुपए में नीलामी, जानिए इस राज के बारे में

हांगकांग में ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को नीलामा में 39 लाख रुपए में बेचा गया है। क्या आप जानते हैं कि इस शराब की बोतल की कीमत 39 लाख रूपये क्यों है?

0
507

उर्दू शायरी में शराब पर बहुत सारी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। बड़े बड़े शायरों ने शराब को बहुत बेहतरीन चीज के रूप में प्रस्तुत किया है। कहीं कहीं पर तो यह भी कहा जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती है उतनी ज्यादा नशीली होती है। लोग यह भी मानते हैं कि पुरानी शराब की डिमांड नई शराब से ज्यादा होती है। लेकिन इसका वास्तविक रूप तब देखने को मिला जब खबरों में यह बात सामने आई कि हांगकांग में ग्रीन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को 39लाख में नीलाम किया गया है।जानकारी के मुताबिक, हांगकांग में ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को नीलामा में 39 लाख रुपए में बेचा गया है।

बताया जा रहा है कि यह व्हिस्की 72 साल पुरानी थी। रिपोर्ट के अनुसार, साल 1948 में इस शराब को तैयार किया गया था। इसे बॉटलर गॉर्डन और मैकफेल द्वारा नीलामी में पहली बार पेश किया गया।इस बोतल की बोली 54,000 हांगकांग डॉलर यानी लगभग 39 लाख रुपए लगाई गई।

बताया जा रहा है जिस शख्स ने इस शराब को भेजा है उसे उम्मीद थी कि कम से कम यह 300,000 से 380,000 हांगकांग डॉलर में बिकेगी। शराब और व्हिस्की विशेषज्ञ क्रिस्टोफर पोंग का कहना है कि कोरोना काल और पिछले कुछ सालों में व्हिस्की की कीमतों में तकरीबन चार गुना वृद्धि हुई है। कोरोना काल के बाद लोग शराब पीने के लिए खुले दिल से पैसे खर्च कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here