सोशल मीडिया साइट पर नहीं रुक रहा हिंदू देवी देवताओं का अपमान, हाथ में शराब लिए इंस्टाग्राम पर दिखा भगवान शिव का स्टिकर

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भगवान महादेव का अपमान करने का गंभीर आरोप लगा है। जिसे लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष सिंह ने इस पर कार्यवाही की मांग की है।

0
544

सोशल मीडिया साइट पर हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान अभी तक रुक नहीं रहा है। लगातार सोशल मीडिया के यूजर्स हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान करते जा रहे हैं तो अब सोशल साइट्स के द्वारा क्रिएटिविटी के नाम पर भी हिंदुओं के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। आपको बता दें हाल ही में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भगवान शिव का एक ऐसा स्टीकर दिखा है जिसमें वे कानों में ईयर फोन एक हाथ में मोबाइल और एक हाथ में शराब का गिलास दिए हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी मामले को लेकर दिल्ली में भाजपा के नेता मनीष सिंह ने मंगलवार को हिंदुओं की भावनाओं के ठेस पहुंचाने के आरोप में इंस्टाग्राम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सोशल मीडिया के सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म पर आरोप है कि इसने हिंदुओं के भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया है। GIF पर अपनी आपत्ति दिखाते हुए भाजपा नेता ने इंस्टाग्राम के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह खुद इंस्टाग्राम के दफ्तर जाएंगे। वहां जाकर वह इंस्टाग्राम से स्टिकर हटाने और माफी मांगने के लिए धरना करेंगे।

उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ये @instagram का साहस देखिए। महादेव की तस्वीर को किस रूप में दिखा रहा है, एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में मोबाईल। इंस्टाग्राम को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। @DelhiPolice को इस मामले की शिकायत की है, और आवश्यकता पड़ने पर इंस्टाग्राम के कार्यालय पर भी धावा बोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here