कुछ लोग भारत को गाँधी के रास्ते से हटाना चाहते हैं: सोनिया गाँधी

0
326
Alt Text

गाँधी जयन्ती के अवसर पर काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने गाँधी जयन्ती के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि- ‘कुछ लोग गांधी जी का नाम लेकर भारत को उन्हीं के रास्ते से हटाकर अपनी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि – ‘कुछ वर्षों से साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल किया जा रहा है और वे लोग अपने आप को बहुत ताकतवर समझते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अगर भारत नहीं भटका तो इसीलिए कि हमारे देश की बुनियाद में गांधी जी के उसूलों की आधारशिला है।’

गाँधी जयन्ती के मौके पर सोनिया गाँधी के सरकार को लेकर तेवर काफ़ी गर्म नज़र आये। उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा – ‘4-5 साल में भारत की जो हालत हुई है, उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी। यह अफसोस की बात है कि आज हमारे किसान भाई बदहाल हैं, युवा बेरोजगार हैं, उद्योग धंधे बंद हैं, देश की बहनें सुरक्षित नहीं हैं।’

अन्त में उन्होंने कहा कि – ‘कोई कुछ भी दिखावा करे मगर गांधी जी के सिद्धांतों पर कांग्रेस चली है और कांग्रेस ही चलेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here