एशिया कप 2020 में भारत हिस्सा लेगा या नहीं, पीसीबी करेगा 2020 तक इंतज़ार

0
231
Alt Text

एशियाई देशों के बीच होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंन्ट यानी एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। पाकिस्तान को मिली एशिया कप की मेजबानी के बाद अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या भारत पाकिस्तान में होने वाले इस एशिया कप में हिस्सा लेगा या नहीं। एशिया कप का आगाज अगले साल सितंबर के महीने में होगा। हालांकि अभी तक भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में भागीदारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हालिया स्थिति को देखा जाए तो भारत की पाकिस्तान जाने की संभावना कम ही नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल सितंबर में होने वाले एशिया कप में प्रतिनिधित्व के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पुष्टि करने की समय सीमा जून 2020 तक रखी है।

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार पीसीबी के सीईओ ने कहा ‘हमें देखना होगा कि क्या भारत (Team India) एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने के लिए सहमत होता है या नहीं। अगले साल सितंबर के लिए अभी काफी समय है, लेकिन जून तक हमें पता हो जाना चाहिए कि यह टूर्नामेंट कहां होगा और भारत के हिस्सा नहीं लेने की स्थिति में इसकी मेजबानी यहां हो पाती है या नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here