सौरव गांगुली को लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा : चयनकर्ताओं और कप्तान के बीच बोलने का बीसीसीआई अध्यक्ष को अधिकार नहीं

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर सौरव गांगुली की बयान बाजी के बाद अब विराट ने अपना पक्ष रख दिया है। खलीज टाइम्स से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "बात यह है कि गांगुली का चयनकर्ताओं की तरफ से बोलने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

0
140

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर कुछ समय पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयानबाजी की थी। उनकी इस बयानबाजी न सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मामले पर अपना पक्ष रख दिया है। उन्होंने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि बात यह है कि गांगुली का चयनकर्ताओं तरफ से बोलने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। अगर कोई भी बात टीम के चयन या कप्तान से जुड़ी हुई तो चयन समिति के चेयरमैन ही वो इंसान हैं जिनको बोलना चाहिए।

विराट कोहली का कहना है कि मुझे ऐसा लगता है कि यह सारी चीजें चयन समिति के चेयरमैन और कप्तान के बीच में रहनी चाहिए थी। कप्तान को चयन समिति द्वारा चुना या हटाया जाता है, यह गांगुली के अधिकार क्षेत्र में बिल्कुल भी नहीं आता है। उन्होंने कहा, “यह साल 1932 से ही चलता आ रहा है हमने चार कप्तान देखे हैं पांच टेस्ट मैच के दौरान लेकिन हां चीजों को बदलना चाहिए। कोहली को आपको सम्मान देना चाहिए उन्होंने देश की क्रिकेट के लिए काफी कुछ दिया है। लेकिन जैसा कोहली के साथ बर्ताव किया गया है इससे उनको यकीनन चोट पहुंची होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here