रोहित-कोहली विवाद पर आया विराट कोहली का बयान, कहा: सफाई देते देते थक गया हूँ

अपने और रोहित शर्मा के बीच चल रहे विवाद को लेकर आज पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे और रोहित के बीच में मैंने पहले भी कितनी बार बताया है कि हमारे बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है। ईमानदारी से मैं इस एक बात को लेकर पिछले दो या ढाई सालों से लगातार सफाई दिए जा रहा हूं।

0
207
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

अपने और रोहित शर्मा के बीच लंबे समय से चल रहे विवादों की खबरों को लेकर आज विराट कोहली ने अपना पक्ष सबके सामने रख दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि मेरे और रोहित के बीच मैंने पहले किसी को भी नहीं बताया था कि हमारे बीच कोई भी दिक्कत है। ईमानदारी से मैं यह बात पिछले 2 सालों से कह रहा हूँ और अपनी बातों पर सफाई भी दे रहा हूं। यह एक सवाल है जब मेरे से बार बार किया जाता है। मैं एक बात आपको पूरे दावे के साथ कह सकता हूँ कि मेरा कोई भी एक्शन या कोई भी बातचीज कभी भी टीम को नीचे लगाने के लिए नहीं होगा। टीम के माहौल को लेकर विराट कोहली ने कहा कि बाहर काफी बातें होती हैं जो कि सही नहीं हैं और हमेशा वैसा नहीं होता है जैसी कोई उम्मीद करता है। लेकिन यह समझने की जरूरत है कि एक आदमी वही कर सकता है जो उसके कंट्रोल में रहता है। मैं पूरी तरह फोकस बनाए हूँ और मानसिक रूप से तैयार हूँ।

कोहली का कहना है कि वह भले ही सीमित ओवरों में कप्तान नहीं हैं, लेकिन बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनका पूरा सपोर्ट रहेगा। कोहली ने कहा, ‘टीम को आगे की दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान हैं। वह टेक्निकली बहुत शानदार है, जैसा कि हमने अतीत में उन्हें कप्तानी करते समय देखा है। मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों में आगे बढ़ने के लिए उनको शत-प्रतिशत सपोर्ट करूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here