इसरो के वैज्ञानिक की घर में घुसकर हत्या

0
232

इसरो (ISRO) में काम करने वाले केरल निवासी वैज्ञानिक एस. सुरेश की उनके घर में ही हत्या कर दी गयी है। सुरेश इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में काम करते थे। वो हैदराबाद के अमीरपेट में स्थित फ़्लैट में रहते थे। मूल रूप से केरल के रहने वाले सुरेश हैदराबाद में अकेले ही रहते थे।

हत्या के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उनके शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शक ज़ाहिर किया है कि हत्यारे ने किसी भारी रॉड से सुरेश के सिर पर हमला किया है, जिससे उनकी मौत हो गयी।

मंगलवार की सुबह जब सुरेश ऑफ़िस नहीं पहुँचे तो उनके सहयोगियों ने फोन किया। काफ़ी देर तक सुरेश के फ़ोन से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उनकी पत्नी के पास फ़ोन किया गया। उनकी पत्नी चेन्नई में एक बैंक में काम करती हैं। इसके बाद मंगलवार शाम को ही उनकी पत्नी चेन्नई से हैदराबाद पहुँच गयीं। वहाँ पहुँचने पर इस वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को भी ख़बर दी गयी थी।

आपको बता दें कि एस सुरेश पिछले 20 साल से हैदराबाद में रह रहे हैं। उनका एक बेटा है जो कि अमेरिका में है और उनकी बेटी दिल्ली में रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here