स्वर्ण मंदिर मामला: बेअदबी पर उग्र हुईं पंजाब की पार्टियाँ, लेकिन लिंचिंग के खिलाफ नहीं बोला एक भी शब्द

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक के बाद एक बेअदबी के दो कथित मामले सामने आए हैं। पहले अमृतसर स्वर्ण मंदिर में एक शख्स ने बेअदबी का प्रयास किया, जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह मामला शांत भी नहीं हुआ वहीं दूसरी तरफ कपूरथला में भी निशान साहिब की बेअदबी के बाद शख्स की हत्या कर दी गई।

0
134

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में 2 ऐसी घटना घटित हुईं हैं, जो काफी चिंताजनक हैं। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि अमृतसर के गोल्डन टेंपल में एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया। जिसके बाद उस शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था दूसरी तरफ कपूरथला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पर एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया और उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पंजाब में दो दिन में दो लिंचिंग के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक तरह की सियासी चुप्पी दिख रही है। राजनीतिक पार्टियां अब एक भी मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगा रही है, लेकिन दूसरी तरफ लिंचिंग को लेकर ना तो कोई नेता कुछ बोल रहा है और ना ही किसी कार्रवाई की मांग कर रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दल लिंचिग के सवाल से बच रहे हैं?

प्रशासन ने इस मामले पर दिया जवाब

लिंचिंग की घटना पर पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने ट्वीट कर कहा कि अमृतसर और कपूरथला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का मैंने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया है। राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोई भी कोशिश की गई तो उससे मजबूती से निपटा जाएगा। सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। पंजाब पुलिस इसकी तह तक जाकर पूरी साजिश को बेनकाब करेगी। वहीं, पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि अगर बेअदबी की कोशिश करने वाला मारा नहीं जाता तो उससे पूरी साजिश उगलवा ली जाती। इससे पूरी सच्चाई सामने आती। हालांकि उन्होंने हत्या करने वाली भीड़ का बचाव करते हुए कहा कि भावनाओं में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here