आयुष्मान भारत से अगले 5-7 साल में पैदा होंगे 11 लाख नए रोजगार: मोदी

0
241
Alt Text

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की महत्वकांशी योजना आयुष्मान भारत के 1 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने इससे जुड़े अनुभवों पर चर्चा करते हुए कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) से पैदा हुई मांग के कारण आने वाले 5-7 वर्षों में रोजगार के करीब 11 लाख नए अवसर पैदा होने का अनुमान है। आरोग्य मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा नए भारत का स्वास्थ्य तंत्र पूरी दुनिया के लिए मिसाल बनने वाला है। इसमें आयुष्‍मान भारत योजना का बहुत बड़ा योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि महज एक साल में इस योजना के 46 लाख लाभार्थी बहुत बड़ी सिद्धि है। एक अनुमान के अनुसार आने वाले पांच-सात वर्षों में सिर्फ आयुष्‍मान भारत योजना से पैदा हुई मांग के कारण करीब 11 लाख नए रोजगार निर्मित होंगे। ये कितना बड़ा आंकड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ रेलवे ही इससे ज्यादा रोजगार का निर्माण करता है। बता दें कि आरोग्य मंथन कार्यक्रम का आयोजन राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here