Pee Power : अब यूरीन से चार्ज हुआ करेगा आपका मोबाइल, सौर ऊर्जा और वायु ऊर्जा के बाद यूरीन से घर मे बन सकेगी बिजली

ऐसी खबर आ रही है कि आपको अपना मोबाइल चलाने के लिए तथा टीवी देखने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके स्थान पर अब आप यूरीन से बनी हुई बिजली का यूज़ कर पाएंगे।

0
262

आप भी आज तक के सौर ऊर्जा या वायु ऊर्जा का नाम सुना होगा। लेकिन आज़ हम आपको उस ऊर्जा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका निर्माण आपके पेशाब से होता है। यानि यूरीन से होता है। और अब इसी ऊर्जा से बनने वाली बिजली का सहयोग आप अपने घर पर कर सकेंगे। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पेशाब से बनने वाली बिजली (Pee Power) पर किया जा रहा वैज्ञानिकों का रिसर्च कामयाब हो गया है। बताया जा रहा है कि भविष्य में लोगों को सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा के अलावा PEE POWER से बिजली बनाने का विकल्प भी मिळ जायेगा। आपको बता दें कि ये विकल्प न केवल स्वच्छ होगा बल्कि सस्ता भी होगा।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के ब्रिस्टल में शोध करने वाली एक टीम ने मानव मल और पेशाब से बनने वाला नया स्वच्छ ऊर्जा ईंधन सेल विकसित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह सेल मानव अपशिष्ट को बिजली में बदल सकता है। दावा ये भी किया जा रहा है कि इस सेल से बनी बिजली का प्रयोग आप पूरे दिन अपने घर मे कर सकते हैं।

Bristol बायो एनर्जी सेंटर के वैज्ञानिकों के अनुसार 5 दिनों तक चले फेस्टिवल में आए लोगों ने टॉयलेट में जितना यूरिन किया, उससे 300 वॉट प्रति घंटा बिजली पैदा हो पायी। इसका सामान्य अर्थ ये है कि आप इस बिजली के द्वारा 20-30 वॉट कर बल्ब का प्रयोग कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति एक दिन में औसतन ढाई लीटर यूरिन पैदा करता है। ऐसे में परिवार में अगर चार लोग हैं तो रोजाना करीब 10 लीटर यूरिन इकट्ठा हो सकता है। इतना यूरिन Microbial Fuel Cell के काम करने के लिए उपयुक्त होता है। संक्षिप्त रूप से कहें तो आपके पूरे परिवार के एक दिन के यूरीन से आप उस दिन टीवी, फ्रिज, बल्ब इत्यादि चला सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here