धार्मिक स्थलों तक जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिलेगा मांसाहारी खाना, वंदे भारत जैसी 18 ट्रेनों में लागू होंगे नियम

शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों तक जाने वाली रेलों को अब सात्विक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।भारतीय सात्विक परिषद का कहना है कि उनका IRCTC से करार हुआ है कि देश की कुछ ट्रेनों को सात्विक सर्टिफिकेट देकर उन्हें शाकाहारी लोगों के लिए अनुकूल बनाया जाएगा।

0
162

अगर आप किसी भी धार्मिक यात्रा को करना चाहते हैं या धार्मिक यात्रा के लिए बनाई गई किसी भी स्पेशल ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा कहा जा रहा है कि धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली इन ट्रेनों में अब मांसाहार नहीं हो सकेगा।  शाकाहार के लिए काम करने वाली भारतीय साहित्य परिषद का कहना है कि उनका IRCTC से करार हुआ है। जिसके अनुसार देश की कुछ ट्रेनों को सात्विक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उसका भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ शाकाहारी लोगों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक समझौता हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार IRCTC द्वारा दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के कटरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है, सात्त्विक’ के रूप में प्रमाणित किया जाएगा। आपको जानकारी देने के बंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से वैष्णो देवी तक जाती है।

सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना है कि वह 15 नवंबर से आईआरसीटीसी के साथ सात्विक सर्टिफिकेट योजना की शुरुआत करने की तैयारी में है। यह आईआरसीटीसी के साथ संयुक्त रूप से शाकाहारी रसोई की एक हैंडबुक भी विकसित करेगी। हालांकि अभी तक IRCTC ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार आईआरसीटीसी की योजना सिर्फ ट्रेन का ही प्रमाण पत्र लेने का नहीं, बल्कि उन किचन के लिए भी प्रमाणपत्र लेना है, जहां इस ट्रेन के यात्रियों के लिए खाना बनवाया जाएगा. इनमें एक दिल्‍ली में होगा और एक कटड़ा में होगा. इसके साथ ही जिं‍जर होटल का एक फ्लोर भी ऐसा करेगा. बताया गया है कि ऐसही ही योजना 19 और ट्रेनों के लिए भी है. इनमें दिल्‍ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत भी शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here