NIRF Ranking 2021: IIT मद्रास को मिला पहला स्थान, टॉप-10 में बीएचयू और जेएनयू का नाम भी शामिल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी की रैंकिंग

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2021) में शीर्ष रैंक हासिल किया है। आपको बता दें कि सरकार ने आज यानी 9 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है।

0
429

सरकार ने आज यानी 9 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2021) में शीर्ष रैंक हासिल किया है। आईआईटी मद्रास को ‘ओवरऑल’ और ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में प्रथम स्थान दिया गया है। इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरू और आईआईटी बॉम्बे देश के दूसरे और तीसरे शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर और आईआईटी खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है।

वहीं आपको बता दें कि शीर्ष 5 प्रबंधन संस्थानों में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कोझीकोड और आईआईटी दिल्ली का नाम शामिल हैं। जबकि आईआईएम बैंगलोर और कलकत्ता ने शीर्ष तीन स्थानों में अपनी रैंक बरकरार रखी है, आईआईएम कोझीकोड और आईआईटी दिल्ली ने महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है। आपको  बता दें कि आईआईटी दिल्ली इस साल एनआईआरएफ 2020 में 8वें स्थान से उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इंजीनियरिंग श्रेणी में संस्थान IIT मद्रास के बाद दूसरे स्थान पर है और वहीं अनुसंधान श्रेणी में यह चौथे स्थान पर है। आईआईएम कोझिकोड 2020 में छठे स्थान से बढ़कर एनआईआरएफ 2021 में चौथे स्थान पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here