ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर समेत चार शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर समय देश के चार प्रमुख शहरों में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

0
535

भारत के केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर समेत देश के चार प्रमुख राज्यों में नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि उन्होंने देश में चार नए एयरपोर्ट बनाने व  ‘उड़ान’ योजना की मियाद 30 अगस्त से बढ़ाकर 30 नवंबर करने की घोषणा भी कर दी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया है कि ‘उड़ान’ योजना के तहत अगले 100 दिन में चार नए हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि गुजरात में केशोद, झारखंड में देवघर, महाराष्ट्र में गोंदिया और सिंधुदुर्ग और उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में एयरपोर्ट बनेंगे। हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड बनाए जाएंगे। उड़ान योजना में अगले 100 दिन में हम 50 नए रूट की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें से 30 नए रूट की शुरुआत हम अक्टूबर के महीने में ही करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। यहां एक नया टर्मिनल भवन बनेगा। इस निवेश के बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा।

त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा। वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्री आते जाते हैं। इस निवेश के बाद यह क्षमता बढ़कर 1200 यात्री प्रति घंटे हो जाएगी। इसी तरह यूपी के जेवर एयरपोर्ट पर कुल 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here