देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आये 43000 नये केस

देश में  कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बीते एक दिन में संक्रमण के 43 हजार 263 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पिछले दिन यह आंकड़ा 37 हजार के आसपास था।

0
423
सांकेतिक चित्र

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब एक बार फिर तेज होती हुई दिखाई दे रही है। तेजी के साथ हुए वैक्सीनेशन ने देश में संक्रमण के मामलों को कम किया था लेकिन अभी भी देश की कई राज्य ऐसे हैं जो संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें कि बीते दिन संक्रमण के 43263 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले दिन ये आंकड़ा 37000 तक था। पिछले एक दिन में फिर से कोरोना से ठीक होने वालों की रफ्तार इसके नए मरीजों से कम रही है, जिससे एक्टिव मरीजों कि संख्या के साथ ही चिंता में भी बढ़ गई है। आपको बता दें पूरे देश में केरल ही एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा संग्रहण के मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं। यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद आज एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गयी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी है।

विज्ञप्ति के अनुसार यह कहा जा रहा है कि राज्य में संक्रमण दर घटकर 16 फीसद के नीचे चली गयी थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी। राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 27,579 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,21,456 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज 2,39,480 हैं।

वहीं दूसरी तरफ त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,832 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,611, कोझिकोड में 3,058, तिरुवनंतपुरम में 2,900, कोल्लम में 2,717, मलप्पुरम में 2,580, पलक्कड़ में 2,288, कोट्टयम में 2,214, अलाप्पुझा में 1,645, कन्नूर में 1,433, इदुक्की में 1,333 और पथनमथिट्टा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,181 नये मामले सामने आए। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,08,228 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,817 लोग अस्पतालों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here