4 महीने के लिए स्थगित हुई NEET पीजी की परीक्षा, पीएम की बैठक में लिए गए कई प्रमुख फैसले

कोरोना संक्रमण के इस भयावह रूप को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक मीटिंग की और उस मीटिंग में कई प्रमुख फैसले भी लिए। इस क्रम में कम से कम चार महीनों के लिए NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया गया है ताकि महामारी की ड्यूटी के लिए हेल्थ वर्करों की कमी न हो और मेडिकल इंटर्न समेत क्वालिफाइड डॉक्टर बड़ी संख्या में उपलब्ध रहें।

0
408

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए और लोगों तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक मीटिंग की है। इस बैठक में लोगों के जीवन से संबंधित तथा चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कई प्रमुख फैसले लिए गए हैं।इस क्रम में कम से कम चार महीनों के लिए NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया गया है ताकि महामारी की ड्यूटी के लिए हेल्थ वर्करों की कमी न हो और मेडिकल इंटर्न समेत क्वालिफाइड डॉक्टर बड़ी संख्या में उपलब्ध रहें। फिलहाल यह माना जा रहा है कि यह परीक्षा 31 अगस्त के बाद होगी।

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। इस में ही ये अहम फैसले लिए गए। गौर करने वाली बात है कि कोविड से जुड़े कार्यों के लिए तैनात किए गए मेडिकल विद्यार्थियों व पेशेवरों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।

PMO की ओर से सोमवार को दिए गए एक बयान में कहा गया कि MBBS के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी इस काम में तैनात किया जा सके। COVID-19 के लिए ड्यूटी के निर्वाह के 100 दिनों की अवधि पूरा करने वाले हेल्थवर्करों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। B.Sc. व GNM क्वालिफाइड नर्स की टीम को भी सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में कोविड नर्सिंग ड्यूटी के लिए तैनात किया जा सकता है। COVID कर्तव्यों के 100 दिनों को पूरा करने वाले चिकित्साकर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। मेडिकल इंटर्न्स को उनकी फैकल्टी की देख-रेख में कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here