वन्य प्राणियों में भी दिखाई दिया कोरोनावायरस का खतरा, पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच की खबर आई है कि अब यह संक्रमण वन्य प्राणियों में भी दिखाई दे रहा है। संक्रमण से एक शेर की मौत होने की जानकारी खुद पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा दी गई है।

0
482
प्रतीकात्मक चित्र

देश में कोरोना संक्रमण के कारण बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रत्येक राज्य में इसी संक्रमण के कारण प्रतिदिन बहुत सारे लोगों की मौत हो रही है। ऑक्सीजन की किल्लत होने की सूचनाएं भी सामने आ रही हैं तो कुछ लोग दवाइयों की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अब कोरोना संक्रमण वन्य प्राणियों में भी पहुंच चुका है।मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। वन्य प्राणियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व में भी वन अमले को हाई अलर्ट किया गया है।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू लगने के साथ ही 16 अप्रैल से पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के भ्रमण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बाघों की सतत मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू से ही लागू है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। उत्तम कुमार शर्मा ने बताया है कि लोगों से अपील की जा रही है कि वे वन्य प्राणियों के संपर्क में आने से बचें। साथ ही बंदरों व अन्य वन्य प्राणियों को किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ न खिलाएं। मैदानी अमले को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है। बफर क्षेत्र के ग्रामों में जो वन अमला रहता है, उसे संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here