जानिए क्या है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च की गई होम स्टे योजना, प्रदेश के कई जिलों तक होगा इसका विस्तार

उत्तर प्रदेश की सरकार एक ऐसी योजना तैयार कर रही है जिसका लाभ विदेशों से आने वाले पर्यटकों को मिलेगा और उन विदेशी पर्यटकों के द्वारा दिए गए धन से लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को पर्यटकों के लिए रहने तथा खाने का इंतजाम करना होगा जिसके बदले में सरकार उन्हें उचित धनराशि देगी।

0
596

भारत सरकार के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या है रोजगार उत्पन्न कराने की समस्या। लेकिन इसी समस्या को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार होमस्टे योजना लागू करने जा रही है।जिसके द्वारा किसी भी स्थान पर रहने वाले स्थानीय निवासियों को वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों तथा अन्य पर्यटकों के लिए खाने और रहने का इंतजाम करना होगा। जिसके बदले में सरकार उन्हें उचित धनराशि देगी। प्रकार लोगों को अपने घरों में ही अपने शहर में ही रोजगार उपलब्ध हो जाएगा। यह योजना मुख्य रूप से वन विभाग के स्थानों पर चलाई जाएगी। योजना के तहत वन विभाग ऐसे लोगों को जोड़ेगा जो पर्यटकों को ठहरने और खान पान की सुविधा उपलब्ध करा सकें।इसके बदले स्थानीय लोगों को पर्यटकों से किराये के रूप में एक निश्चित धनराशि के साथ खान-पान की कीमत भी मिलेगी।

इस योजना पर काम करने वाले अधिकारियों ने बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को अपनी पात्रता का एक फॉर्म भरना होगा।योजना पर काम कर रहे अधिकारियों के अनुसार, होम स्टे योजना के विस्तार के तहत अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे।आवेदन करने वालों के व्यवहार, शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता की पूरी पड़ताल के बाद योजना में पंजीकृत किया जाएगा। शायद आपको पता होगा योगी सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। पर्यटकों की संख्या के लिहाज से 2019 में देशी सैलानियों के मामले में यूपी देश का नंबर एक राज्य रहा।विदेशी पर्यटकों के मामले में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार की योजना पर्यटन की बढ़ती रफ्तार को रोजगार से जोड़ कर विकास को गति देने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here