जानिए देश की सबसे युवा मेयर के बारे में, B.Sc सेकंड ईयर की पढ़ाई करती हैं आर्या

केरल निकाय चुनाव में तिरुअनंतपुरम से जीतने वाली सीबीआई की आर्या राजेंद्रन को पार्टी ने तिरुअनंतपुरम का मेयर चुना है। 21 साल की आर्या पद संभालने के साथ ही देश की सबसे युवा मेयर बन जाएंगी। उन्होंने अभी तक बीएससी की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है वह अभी बीएससी सेकंड ईयर में है।

0
301
चित्र साभार: सोशल मीडिया

हमारे देश में महिलाओं ने बहुत बड़े-बड़े प्रतिमान गढ़े हैं। भारत की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर, प्रथम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रथम आईपीएस अफसर किरण बेदी जैसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिनके बल पर भारत का मस्तक सदैव ऊंचा रहा है। इस श्रंखला में अब एक और नाम जुड़ गया है वह नाम है केरल राज्य में रहने वाली आर्या का नाम। केरल में निकाय चुनाव में तिरुअनंतपुरम से जीतने वाली आर्य राजेंद्रन को पार्टी ने तिरुअनंतपुरम का मेयर चुना है। आर्या राजेंद्रन अभी केवल 21 वर्ष की है और उन्होंने भी बीएससी की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। वे फिलहाल बीएससी सेकंड ईयर में है।

केरल निकाय चुनाव में आर्या सबसे युवा कैंडिडेट थीं उन्होंने यूडीएफ की श्रीकला को 2872 वोटों से हराया। सीपीआई का कहना है कि हम अपने लीडरशिप में पढ़ी लिखी महिलाओं को और ज्यादा भागीदारी देना चाहते हैं। 100 सदस्यों वाली तिरुअनंतपुरम नगर पालिका के चुनाव में सीपीआई ने 51 सीटें जीती है भाजपा यहां मुख्य विपक्षी दल है। उसके खाते में 35 सीटें गई हैं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को इन चुनावों में महज 10 सीटें मिली और वहीं निर्दलीय के चार प्रत्याशी भी जीते। अपनी जीत पर आर्या का कहना है कि यह पार्टी का फैसला है और मैं इसका पालन करूंगी। चुनाव के दौरान लोगों ने मुझे प्राथमिकता दी क्योंकि मैं एक स्टूडेंट हूं लोग चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि पढ़ा लिखा हो…. मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी और मेयर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां भी निभाऊंगी। आर्या के पिता इलेक्ट्रीशियन है और उनकी मां एलआईसी की एजेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here