कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने 2 अगस्त, रविवार को ही आत्महत्या कर ली थी लेकिन मीडिया को उनकी मौत की खबर पाँच दिन बाद मिली है। सुसाइड करने से पहले अनुपमा फेसबुक पर लाइव आई थी और अपने फैंस के साथ बातचीत भी की थी।
अपनी आखिरी बातचीत के दौरान अनुपमा ने कहा था कि कभी किसी को अपना दोस्त न समझें और अपनी परेशानियां किसी के साथ साझा न करें क्योंकि मुसीबत पड़ने पर कभी कोई दोस्त काम नहीं आता। इसके अलावा उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने मरने की दो वजहें बताई हैं।
सुसाइड नोट के मुताबिक अनुपमा ने विसडम प्रॉडक्शन कंपनी में 10,000 रुपए निवेश किए थे, जो उन्हें पिछले साल दिसंबर में वापस मिलने थे। लेकिन कंपनी ने अभी तक उनके पैसे वापस नहीं किए हैं। साथ ही अभिनेत्री ने एक मनीष झा नामक शख्स का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है। अनुपमा के मुताबिक मनीष ने लॉकडाउन के दौरान उनका दुपहिया वाहन लिया था, लेकिन अब वह उसे लौटाने से मना कर रहा है।
सुसाइड नोट को देखकर यही लग रहा है कि अनुपमा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी की है। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉइज़) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि अनपुमा को कैंसर की बीमारी थी और पिछले काफी समय से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। तिवारी ने यह भी कहा कि फेडरेशन की ओर से उनकी कई बार मदद भी की जा चुकी है।