अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर कर दी ये बड़ी गलती, मांगनी पड़ी सार्वजनिक रूप से माफी

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट कर कहा था कि ये उनके पिता हरिवंश राय की रचना है। लेकिन असल में वह कविता प्रसून जोशी ने लिखी थी, जिसके बाद बच्चन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

0
590
चित्र साभार: ट्विटर @SrBachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अक्सर वे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक ट्वीट करते समय उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी। हुआ यूं कि अमिताभ ने ट्वीटर पर एक कविता पोस्ट की थी, और कहा था कि ये कविता उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachhan) ने लिखी है।

लेकिन असल में वह कविता हरिवंश राय बच्चन के द्वारा नहीं बल्कि मशहूर लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) द्वारा रचित है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा, “कल के ट्वीट में जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो ग़लत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।” इसके बाद बच्चन ने अपने पिता द्वारा एक कविता भी पोस्ट की।

पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन को लगातार किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उनके ऊपर नानावती अस्पताल के प्रचार-प्रसार के आरोप भी लगाए गए थे, लेकिन बच्चन ने हर बार ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब दिया है। अमिताभ हाल ही में कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं और सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उनकी बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोविड-19 को मात दे चुकी हैं। हालांकि अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Image Source: Tweeted by @SrBachchan

सम्बंधित खबरें:

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here