महिला आयोग ने महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला समेत कई स्टार्स को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला समेत कुछ स्टार्स को नोटिस भेजा है। इन स्टार्स पर एक ऐसी कंपनी का प्रमोशन करने के आरोप लगे हैं, जो युवा लड़कियों का फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के बहाने यौन शोषण करती है।

0
507

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने एक लंबित मामले में महेश भट्ट, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला को एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना (Yogita Bhayana) की शिकायत के बाद भेजा गया है। योगिता ने आईएमजी वेंचर्स (IMG Ventures) नाम की एक कंपनी पर आरोप लगाए थे कि यह कंपनी युवा लड़कियों को मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के नाम पर उनका यौन शोषण करती है और बाद में उन्हें ब्लेकमैल करती है।

खबरों के मुताबिक महेश भट्ट और कुछ अन्य स्टार्स इस कंपनी को प्रमोट करते हैं। इसी को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने इन हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है और इन्हें अपनी गवाही दर्ज कराने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इन सभी फिल्म स्टार्स को पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन ये सुनवाई वाले दिन उपस्थित नहीं हुए।

इसके अलावा सोनू सूद का नाम भी इस मामले में शामिल है। लेकिन सोनू सूद पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं, इसीलिए उन्हें दोबारा नोटिस नहीं भेजा गया है। आईएमजी वेंचर्स की कंपनी के अधिकारी सनी वर्मा पर आरोप है कि वह ऑडिशन के बहाने लड़कियों को अश्लील और नग्न तस्वीरें लाने के लिए कहते हैं। बाद में वह उन लड़कियों को यौन सम्बन्ध बनाने के लिए बाधित करते हैं और उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here