अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले, अगर पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र तो भारत हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं

असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर पर एक बयान देते हुए कहा था कि वहां पर बाबरी मस्जिद थी और रहेगी। इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पलटवार किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि ओवैसी को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान मुस्लिम बहुसंख्यक होने के नाते अगर मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है तो भारत हिंदू बहुसंख्यक होने के बाद भी हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता?

0
601

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास के बाद राजनीतिक खेमों में हलचल बढ़ चुकी है। असदुद्दीन ओवैसी और शफीकुर्रहमान वर्क कह रहे हैं कि अयोध्या में हमेशा बाबरी थी और आगे भी बाबरी रहेगी। कुछ मुस्लिमों का तो यह भी कहना है कि हम मंदिर तोड़कर दोबारा मस्जिद भी बना लेंगे। इसी मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा, “ओवैसी को यह समझना चाहिए कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है तो भारत हिंदू बहुसंख्यक होने के बाद हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता?” महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि वास्तव में भारत हिंदू राष्ट्र ही है लेकिन यहां पर सभी धर्मों का पूरा सम्मान है।

महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि दूसरे धर्मों को मानने वाले का भी हम सनातनी सम्मान करते हैं। उन्हें गले लगाते हैं और उनके प्रति आस्था भी रखते हैं लेकिन जब कोई हमारे धर्म को ललकारता है, अपशब्द बोलता है, तो हम उसका डटकर सामना करने के लिए भी तैयार रहते हैं। उनका कहना था कि राम मंदिर का निर्माण संविधान के दायरे में हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने ट्रस्ट के बुलावे पर ही अयोध्या में आकर भूमि पूजन किया है।”

Image Source: Tweeted by @ANINewsUP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here