गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वैक्सीन पर कही बड़ी बात, बोले, “वैक्सीन से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगा बढ़ावा”

गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वैक्सीन पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि इस स्वदेशी वैक्सीन से प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

0
586
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

कोरोना संक्रमण का प्रसार होने के पश्चात अब 11 महीने बाद भारत सरकार की ओर से भारत की दो वैक्सीन को आपातकालीन ट्रायल के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई। लगभग तीन करोड़ लोगों को पहले ट्रायल में वैक्सीन दी जाएगी। हमारे देश में बहुत सारे नेता इस वैक्सीन का विरोध भी कर रहे हैं वही भारत के गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, “भारत में बनी वैक्सीन प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देगा। हम अपने वैज्ञानिकों,डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों तथा उन सभी कोरोनावायरस दिल से धन्यवाद करते हैं,जिन्होंने परीक्षण के समय में मानवता की सेवा की। मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।”

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, “DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। मैं भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाशाली और महान वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। कोरोना मुक्त भारत बनाने के इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री की मोदी को बधाई। दूरदर्शी नेतृत्व बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। संकट के समय हमने एक नए भारत को मानवता की मदद के लिए उत्सुक देखा है। मेड इन इंडिया वैक्सीन की मंजूरी पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने में गेमचेंजर साबित होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here