कोरोना संक्रमण का प्रसार होने के पश्चात अब 11 महीने बाद भारत सरकार की ओर से भारत की दो वैक्सीन को आपातकालीन ट्रायल के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई। लगभग तीन करोड़ लोगों को पहले ट्रायल में वैक्सीन दी जाएगी। हमारे देश में बहुत सारे नेता इस वैक्सीन का विरोध भी कर रहे हैं वही भारत के गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, “भारत में बनी वैक्सीन प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देगा। हम अपने वैज्ञानिकों,डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों तथा उन सभी कोरोनावायरस दिल से धन्यवाद करते हैं,जिन्होंने परीक्षण के समय में मानवता की सेवा की। मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।”
We heartily thank our scientists, doctors, medical staff, security personnel and all Corona warriors who dedicatedly served humanity during these testing times.
Nation will always remain grateful to them for their selfless service towards mankind.
— Amit Shah (@AmitShah) January 3, 2021
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, “DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। मैं भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाशाली और महान वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। कोरोना मुक्त भारत बनाने के इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री की मोदी को बधाई। दूरदर्शी नेतृत्व बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। संकट के समय हमने एक नए भारत को मानवता की मदद के लिए उत्सुक देखा है। मेड इन इंडिया वैक्सीन की मंजूरी पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने में गेमचेंजर साबित होगी।”