राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका सतर्क, भारत के बाद अमेरिका में भी हो सकता है टिकटॉक बैन

चीन से बाहर टिकटॉक का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि अमेरिका चाइनीज ऐप को बैन करने पर विचार कर रहा है।

0
330
प्रतीकात्मक चित्र

भारत ने 6 दिनों पहले टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। अब इसके बाद चीन को अमेरिका की ओर से भी एक बड़ा झटका लग सकता है। जिस के संकेत अमेरिका के विदेश मंत्री ने दे दिए हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “हम टिकटॉक समेत सभी चाइनीज एप्स को बैन करने पर विचार कर रहे हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार चाइनीज ऐप्स अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।”

चीन के बाद टिकटॉक के सबसे ज्यादा यूजर भारत में है और भारत के बाद सबसे टिकटॉक के यूजर्स अमेरिका में हैं। वर्तमान में अमेरिका में टिकटॉक यूज़ करने वालों की संख्या लगभग 4.54 करोड़ है। ऐसे में यदि भारत के बाद अमेरिका भी टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करता है तो यह चाइना के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। भारत-चीन विवाद के बीच 29 जून को भारत ने चाइना के 59 एप्स को बैन कर दिया था। जिसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट आदि एप्प्स शामिल थे।

और पढ़ें: भारत सरकार द्वारा Tik tok बैन होने के बाद, कंपनी ने बीजिंग से बनाई दूरी

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक एप्पल के प्ले स्टोर से और गूगल प्ले स्टोर से सभी 59 चाइनीज को हटा दिया गया है। इसके अलावा देश में पेटीएम को भी बैन करने की मांग उठ रही थी क्योंकि पेटीएम ने चीन की कंपनी में भारी निवेश किया है। भारत के इस कदम के बाद चीन ने भी भारतीय समाचार की वेब साइट्स पर बैन भी लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here