कानपुर हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में, कुख्यात अपराधी दीपक गुप्ता का हुआ एनकाउंटर

कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी दीपक गुप्ता उर्फ रवि का एनकाउंटर कर दिया है। भदोही पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी पर ₹25000, बनारस पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी पर ₹10,000 और अंबेडकर नगर पुलिस थाने ने इसके ऊपर ₹15000 का इनाम रखा था।

0
480
सांकेतिक चित्र

कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 अपराधियों की लिस्ट भी जारी की थी। इसी बीच कारपेट नगरी भदोही के पुलिस बाल सुधार गृह, रामनगर से फरार होने के बाद अपराध जगत में नाम कमाने वाले दीपक गुप्ता उर्फ रवि का उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। रवि पर अलग-अलग थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रवि पर 50000 का इनाम भी घोषित था।

और पढ़ें: कानपुर पुलिस हत्याकांड में हुए कई बड़े खुलासे, तमंचे के साथ एके-47 से भी किया गया हमला

सूत्रों के अनुसार भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यह बताया था कि सोमवार की रात करीब 1:30 बजे थानाध्यक्ष चेकिंग के लिए गए थे। इसी बीच चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से निकले थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रोकने की बजाय पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए कुख्यात अपराधी दीपक गुप्ता उर्फ रवि को मार गिराया जबकि उसका एक साथी भाग खड़ा हुआ। दीपक सुरियावा थाना का निवासी है। दीपक गुप्ता के पास से एक रिवाल्वर और एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान इन दोनों अपराधियों ने लगभग 10 फायर चलाए थे। दीपक गुप्ता ने भदोही के सुरियावा में एक व्यक्ति की हत्या भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here