दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज़ के साथ फैंस ने की ये अपील, यू-ट्यूब पर भी लगाए नेपोटिज़्म के आरोप

फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं कि 24 घंटे के भीतर इसके व्यूज का आकड़ा 100 मिलियन के पार हो जाएं। हालांकि यह रिकॉर्ड बनना अब नामुमकिन नज़र आ रहा है।

2
411

सोमवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर (Dil Bechara Trailer) सोमवार को रिलीज़ कर दिया गया है। रिलीज़ के साथ ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। दर्शकों को उनका यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है और अब फैंस उनकी फिल्म रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी करने लगे हैं। यह फिल्म “द फॉल्ट इन आवर स्टार्स” नाम की एक बुक पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए मुकेश छाबड़ा ने भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।

सुशांत सिंह राजपूत के समर्थक सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं कि 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 100 मिलियन (यानी 100 करोड़) व्यूज मिल जाएं। लेकिन यह रिकॉर्ड बनाना इतना आसान नहीं है। खबर लिखे जाने तक दिल बेचारा के ट्रेलर को 15 घंटे के भीतर यू-ट्यूब पर 21 मिलियन बार देखा जा चुका है। हालांकि देखा जाए तो यह अपने आप में एक बड़ी बात है। इसके अलावा फैंस इस ट्रेलर पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज लाने की बात भी कर रहे हैं। अभी तक सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले इंडियन फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म रईस (Raees) के नाम दर्ज है, जिसे लगभग 127 मिलियन बार देखा जा चुका है।

ट्रेलर में सुशांत और एक्ट्रेस संजना सांघी के बीच अच्छी केमिस्ट्री नज़र आ रही है। यह ट्रेलर एक ओर जहाँ लोगों को हँसा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे दखे फैंस भावुक भी हो रहे हैं। इसके अलावा फैंस एक अन्य बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। दो करोड़ से अधिक व्यूज मिलने के बावजूद अभी तक यह ट्रेलर यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या यू-ट्यूब पर भी नेपोटिज़्म का असर हो गया है। आम जनता के अलावा कृति सेनन, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख और मीरा चोपड़ा समेत फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने भी इस ट्रेलर की तारीफ की है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here