भारत सरकार द्वारा Tik tok बैन होने के बाद, कंपनी ने बीजिंग से बनाई दूरी

मेयर द्वारा सरकार को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि, मैं ये कंफर्म करता हूं कि चीनी सरकार ने हमसे भारतीय यूजर्स के टिकटॉक डेटा की कभी डिमांड नहीं की। उन्होंने आगे लिखा कि इंडियन यूजर्स का डेटा सिंगापुर में सर्वर में स्टोर होता है।

0
730

भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झडप के बाद भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी एप्प को बैन करने का आदेश दे दिया था। सूत्रों के मुताबिक़ TikTok ने बीजिंग से खुद को दूर करने का फैसला लिया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली है। 28 जून को भारत सरकार को लिखे गए एक लेटर में टिकटॉक के चीफ एग्जीक्यूटिव Kevin Mayer ने कहा कि चीनी सरकार ने कभी भी यूजर डेटा की मांग नहीं की है और अगर कभी डेटा मांगा भी जाएगा तो कंपनी ऐसी कोई जानकारी नहीं देगी। चीनी कंपनी ByteDance के मालिकाना हक वाला शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप TikTok चीन में पहले से बैन है। कंपनी ग्लोबल ऑडियंस को अपील करने के लिए चीनी रूट्स से दूर जाना चाहती है।

इस हफ्ते की शुरुआत में देश में चीन के साथ सीमा विवाद के बाद टिकटॉक के अलावा Tencent Holdings के WeChat और Alibaba ग्रुप के UC Browser समेत कुल 59 ऐप बैन कर दिए गए थे। मेयर द्वारा सरकार को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि, मैं ये कंफर्म करता हूं कि चीनी सरकार ने हमसे भारतीय यूजर्स के टिकटॉक डेटा की कभी डिमांड नहीं की। उन्होंने आगे लिखा कि इंडियन यूजर्स का डेटा सिंगापुर में सर्वर में स्टोर होता है। अगर हमसे भविष्य में भी ऐसी कोई मांग की गई तो हम उसे पूरा नहीं करेंगे। मामले से जुड़े एक सूत्र ने रॉयटर्स को जानकारी दी है कि कंपनी ने ये लेटर अगले हफ्ते सरकार और कंपनी के बीच होने वाली मीटिंग से पहले भेजा है।

और पढ़ें: Tik Tok के जरिए फेक खबरें फैलाने वालों पर लगी लगाम

वहीं, न्यूज एजेंसी को एक सरकारी सूत्र के हवाले से ये जानकारी मिली है कि ये बैन जल्द खत्म होने वाला नहीं है। वकीलों ने कहा है कि इसे कानूनन रूप से भी जीतना मुश्किल है क्योंकि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए ऐप्स को बैन किया है। गौरतलब है कि,भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कहा था कि, हमारे युवा आगे आएं और ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक जैसे भारतीय ऐप बनाएं और मैं भी इन्हें ज्वॉइन करूंगा। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि आपमें कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here