ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की हुई मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल में 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जिस शख्स ने थप्पड़ जड़े थे, उसकी मौत हो गई है।

0
588

पश्चिम बंगाल में 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जिस शख्स ने थप्पड़ जड़ा था आज उसकी मौत हो गई है। उसकी मौत को लेकर विभिन्न तरह की बातें कही जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार ने इसे हत्या करार दिया है।

गुरुवार को देवाशीष आचार्य को गंभीर रूप से घायल हालत में मिदनापुर के तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सुबह 4.10 बजे लाया गया, जो जल्द ही चले गए। रिकॉर्ड के अनुसार दोपहर में उनकी मौत हुई। जब उनके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और उन्हें रहस्यमई मौत का पता चला, तो उन्होंने आरोप लगाया कि देवाशीष की साधारण मृत्यु नहीं हुई है बल्कि हत्या हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेताओं ने अब देवाशीष आचार्य की मौत पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि देवाशीष 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे।

यह थी पूरी घटना

जून के महीने 2015 में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली के दौरान टीएमसी के समर्थक अभिषेक बनर्जी को सुन रहे थे तभी एक युवक ने हमला बोल दिया। इस हमले के बाद रैली में हंगामा हो गया। आपको बता दें उस दौरान अभिषेक बैनर्जी यूथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वह युवक स्टेज पर अचानक पहुंचा और उसने अभिषेक को थप्पड जड़ दिया। अभिषेक कुछ समझते कि उसने हमला बोल दिया। वह शख्स कोई और नहीं देवाशीष आचार्य ही थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here