देश में लगातार किसानों का आंदोलन जारी है एक तरफ भारत सरकार लगातार किसानों के हित में कदम उठा रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के द्वारा लगातार सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार किसानों के खिलाफ खड़ी है। इसी बीच यह खबर आ रही है कि क्रिसमस डे के गिफ्ट के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भारत के किसानों को 18000 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छह अलग-अलग राज्यों के किसानों से बात भी करेंगे। छह अलग-अलग राज्यों के किसान प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के अनुभव को साझा भी करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 6000 रूपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है जो 2000 रूपये की 3 सामान किस्तों में दिया जाता है। यह फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जाता है। इसके द्वारा भारत में होने वाली कालाबाजारी को भी रोका गया है। यह योजना इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि लगातार भारत की विपक्षी पार्टियां किसानों को सरकार के खिलाफ खड़ा करने का षड्यंत्र रच रही है। सरकार के द्वारा बहुत सारे प्रस्ताव मानने के बाद भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं।