बंगाल में अमित शाह की एंट्री से हिली ममता सरकार, अस्तित्व बचाने की लगी होड़

पश्चिम बंगाल में लगातार भारतीय जनता पार्टी के दमखम से पश्चिम बंगाल की सरकार हिल रही है। इसी बीच ममता बनर्जी ने 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए पांच प्रमुख घोषणाएं कर दी हैं।

0
314

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की एंट्री से पश्चिम बंगाल की सरकार और ममता बनर्जी की पार्टी सदमे में आ चुकी है। पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर तृणमूल कांग्रेस के पतन का आखरी रास्ता भी खोल दिया। एक सांसद और 10 विधायकों का भाजपा में शामिल होना यह बताता है कि भाजपा इस समय पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए कितने प्रयास कर रही है? वही शुभेंदु अधिकारी के भाजपा ज्वाइन करने से बौखलाए तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु के कार्यकर्ताओं पर हमले करते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी बीच पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए तृणमूल कांग्रेस की

प्रमुख ममता बनर्जी ने कई प्रमुख घोषणाएं कर दी है-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि बंगाल में प्राथमिक स्कूलों में 16500 खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आने वाली 10 से 17 जनवरी 2021 के बीच में साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूरा करके उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि तीसरी टीईटी परीक्षा 31 जनवरी 2020 को होगी यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार तृणमूल कांग्रेस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को घेरा जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को अब टेबलेट नहीं दिया जाएगा इसके स्थान पर उनके खाते में 10000 रूपये दिए जाएंगे। हम आपको बता दें कुछ समय पहले ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए 12वीं कक्षा के 9 लाख छात्र छात्राओं को टेबलेट देने की घोषणा की गई थी। लेकिन समय कम होने के कारण अब उन्हें 10 -10 हजार रुपये एकाउंट में भेजे जाएंगे।

बेरोजगारी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल में एक करोड़ नौकरी सृजित की गई है। इतना ही नहीं बंगाल की GDP उनके कार्यकाल में 2.6 गुना बढ़ गई। उन्होंने कहा,”बंगाल गरीबी घटाने में अव्वल है… अपने विकास कार्यों को गिना कर ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है, “राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है…दुष्कर्म,हत्या, नक्सली घटनाओं में कमी आई है। राजनीतिक हिंसा में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 383 माओवादियों ने सरेंडर भी किया है। हालांकि वह बात अलग है कि लगातार पश्चिम बंगाल में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई है और इन हत्याओं का आरोप भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है।

ममता बनर्जी ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए भी पहल की गई है। 10183 प्राथमिक शिक्षकों ने अपने जिले में स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था इसमें से 648 शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। गृह जिला स्थानांतरण के लिए 5502 शिक्षकों ने आवेदन किया था इनमें से 3652 शिक्षकों को गृह जिला स्थानांतरण दे दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here