रिपब्लिक भारत पर ब्रिटेन में लगा 20 लाख का जुर्माना, हेट स्पीच से जुड़ा है मामला

भारत में लगातार राष्ट्र वादियों की आवाज बनने वाले तथा महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर रहने वाले अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत पर ब्रिटेन में 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार यह हेट स्पीच से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है।

0
392

भारत में लगातार राष्ट्र वादियों की आवाज बन कर उठने वाले अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत पर अब ब्रिटेन में जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार रिपब्लिक टीवी के हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेगुलेटर (ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ऑफकॉम) ने 20000 पाउंड अर्थात करीब 20 लाख का जुर्माना लगाया है। वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के खिलाफ मंगलवार को एक आदेश जारी कर ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन अथवा ऑफ कॉम ने कहा कि 6 सितंबर 2019 के “पूछता है भारत” कार्यक्रम में ऑफकॉम के एग्जीक्यूटिव ने पाया कि इस प्रोग्राम में काफी हेट स्पीच का प्रयोग किया जाता है जो कि नियम 2.3 3.2 तथा 3.3 का उल्लंघन करता है।

हम आपको बता दें आगे यह भी कहा गया है कि यह बयान किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है और यह ऑफकॉम की नजर में अपराध है। रेगुलेटर में चैनल के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है जिसके तहत चैनल पर कोई भी प्रोग्राम को दोबारा नहीं चलाने के निर्देश दिए गए हैं और यह भी कहा गया है कि ऑफ कॉम के फाइंडिंग्स को भी चलाना होगा। इससे पहले ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नायक के पीस टीवी नेटवर्क पर भी भारी जुर्माना लगाया था। ऑफकॉम ने देश में नफरत फैलाने वाले भाषण और अत्याधिक आपत्तिजनक वस्तु प्रसारित करने के मामले में पीसीटीवी पर 30 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here