बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा से जुड़ी हुई एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आज दोपहर में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया है, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के सुप्रसिद्ध कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अभी फिलहाल आईसीयू में भर्ती है । इस बात की जानकारी रेमो के करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर अहमद खान ने मीडिया को दी है।
खबरों के अनुसार रेमो डिसूजा के साथ इस समय उनकी पत्नी और कुछ दोस्त अस्पताल में मौजूद हैं। फिलहाल डॉक्टरों की ओर से रेमो डिसूजा की सेहत को लेकर अभी तक कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। बता दे रेमो ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफी से की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने तकरीबन 10 सालों तक फ़िल्मों में कोरियोग्राफी करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ए बी सी डी लेकर आए थे, जिसकी सफलता के बाद रेमो ने सलमान खान के साथ और कई बॉलीवुड सितारों के साथ कई प्रसिद्ध फिल्में की हैं, जिनमें फ्लाइंग जट, रेस 3, फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं।
हम आपको बता दें साल 2020 में बॉलीवुड ने अपने कई सितारों को खोया है और कई सितारों की तबीयत भी काफी ज्यादा खराब होने की खबरें आई थी। पिछले दिनों क्रिकेटर कपिल देव के हार्टअटैक की खबर आई थी। वही कुछ महीनों पहले बॉलीवुड ने अपने कई मशहूर सितारों को खो दिया था, जिनमें सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान, ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे सितारों का भी नाम शामिल है और अब रेमो डिसूजा की हार्टअटैक की खबर से बॉलीवुड फिर एक बार सदमे में आ गया है।