इरफान खान के निजी जीवन की वे 14 अनसुनी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है

0
1644

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान (Irrfan Khan) खान ने 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी अंतिम सास ली। मात्र 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले इरफान लंबे समय से कोलन इन्फेंक्शन से पीड़ित चल रहे थे। उनके निधन के बाद बी-टाउन समते पूरा देश सदमे में आ गया है। सभी फिल्मी सितारें, राजनेता और इरफान के फैंस उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। चार दिन पहले 25 अप्रैल को ही इरफान (Irrfan Khan) की माँ सईदा बेगम का भी निधन हो गया था। दुखद बात ये है कि इरफान खान मुंबई में थे और लॉकडाउन के कारण वे जयपुर में अपनी माँ के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे। एक ही हफ्ते में दो सदस्यों के निधन से इरफान खान का परिवार गहरे शोक में डूब गया है।

आज हम आपको उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी अहम बाते बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ही आवश्यक है-

1. इरफान खान (Irrfan Khan) का जन्म राजस्थान के जयपुर शहर में एक मुस्लिम पठान परिवार के यहाँ हुआ था। पठान परिवार में पैदा होने के बावजूद वे पूरी तरह से शाकाहारी थे।

2. इरफान खान का बचपन बेहद ही संघर्ष भरा रहा है। उनके पिता टायर का काम किया करते थे।

3. इरफान बचपन में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उनका चयन भी हो गया था। लेकिन उस समय उनके पास 600 रुपए नहीं थे, जिस कारण वे टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके। इसके बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एडमिशन मिलने पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया।

पढ़िए इरफान खान का लिखा दो साल पुराना वह पत्र, जिसमें उन्होंने कैंसर के दर्द को शब्दों में किया था बयां

4. एक्टिंग स्कूल में ही इरफान की मुलाकात उनकी पत्नी सुतापा से हुई थी। सुतापा से शादी के लिए इरफान हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि बाद में सुतापा के परिवार ने उन्हें ऐसे ही स्वीकार कर लिया था।

5. इरफान ने 1995 में अपनी गर्लफ्रेंड सुतापा से विवाह किया था। इरफान के दो बेटे है जिनका नाम ‘अयान’ और ‘बाबिल’ हैं।

6. मुंबई आकर इरफान ने एक एयर कंडिशनर रिपेयर करने का काम किया था। कहा जाता है कि नौकरी के दौरान पहला एसी उन्होंने फिल्मस्टार राजेश खन्ना के घर का ठीक किया था।

7. इरफान खान अंग्रेजी में अपना नाम Irfan के बजाय Irrfan लिखते हैं। वह कहते थे कि अपने नाम में आर(R) की आवाज़ उन्हें अच्छी लगती है।

8. इरफान खान दो ऑस्कर विजेता फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें स्लमडॉग मिलेनियर और लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्में शामिल है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले इरफान इकलौते भारतीय हैं।

9. 2014 में उन्हें एशियन फिल्म अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाज़ा गया था।

10. साल 2017 में फिल्म हिंदी मिडियम के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब मिल चुका है।

11. भारतीय सरकार ने 2011 में इरफान खान को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।

12. इरफान खान के पास कुल 4 गाड़ियां थी और उनकी कुल संपत्ती 80 करोड़ बताई जा रही है।

13. इरफान ने बॉलीवुड के अलावा स्पाइडर मैन, जुरासिक वर्ल्ड और इन्फर्नो जैसी कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

14. फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम उनके करियर की आखिरी फिल्म थी। हालांकि देशभर में कोरोनावायरस के कारण बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Image Source: Tweeted by @AJEnglish

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here