किसानों के आंदोलन पर लगातार राजनीति की जा रही है,किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर आम आदमी पार्टी अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है। आम आदमी पार्टी ने किसानों को सहायता देकर कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयानों को आधार बनाकर यह नोटिस भेजा गया है।आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा है कि हम आगे भी किसानों को कानूनी मदद उपलब्ध कराते रहेंगे। यह वही पार्टी है जो दिल्ली में बहुसंख्यकों के मंदिरों को तोड़ने में भी पीछे नहीं हटती।
आमआदमी पार्टी ने ही कुछ समय पहले कहा था कि हम किसानों को हर प्रकार की कानूनी मदद दिलाने की घोषणा करते हैं। अब आमआदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है, “किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है,अगर इसे लेकर कोई भी किसान कानूनी कारवाई करना चाहता है तो आमआदमी पार्टी की ओर से उसकी पूरी सहायता की जाएगी।” राघव चड्ढा के अनुसार अभी कंगना के अलावा कुछ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को भी नोटिस भेजा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुखविंदर सिंह की ओर से भाजपा सांसद मनोज तिवारी को, नरेंद्र सिंह की ओर से रमेश विथुड़ी को,गुरिंदर बिरिंग की ओर से सांसद रवि किशन को यह नोटिस भेजा गया है।