उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का ऐलान, प्रयागराज में बनेगा गंगा यमुना रिवर फ्रंट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में गंगा यमुना रिवर फ्रंट बनाए जाने की घोषणा की है। केशव प्रसाद मौर्य ने इसके निर्माण के लिए अफसरों को जल्द डीपीआर तैयार करने का आदेश भेज दिया है।

0
209
चित्र साभार: ट्विटर @kpmaurya1

योगी सरकार की ओर से चंद्रशेखर आजाद की पुण्यनगरी प्रयागराज को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में गंगा यमुना रिवर फ्रंट बनाए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने प्रयागराज को कई और सौगात भी दी हैं। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग बंद होने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी,लेकिन अब जल्द ही प्रयागराज वासियों को इससे निजात मिलने वाली है, सरकार ने इसके लिए मजार चौराहे से लेकर सलोरी तक रेलवे ओवरब्रिज बनवाने का फैसला लिया है।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इस रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया और शिलान्यास भी किया, 738 मीटर लंबा यह ओवरब्रिज करीब 52 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने इस कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में विकास के लिए संकल्पबद्ध है जो भी गरीबों, किसानों, मजदूरों का भला करने की जगह उनका शोषण करेगा तो जनता उनकी विदाई का समारोह बीजेपी का कमल खिलाकर करेगी।” अपने चित्रकूट दौरे के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, “2013 में जब अखिलेश सीएम थे और प्रयागराज में संगम तट पर कुंभ मेला का आयोजन हुआ था। तब वह एक बार भी संगम में डुबकी लगाने नहीं आए, लेकिन 2019 में जब योगी सरकार में कुंभ मेले का आयोजन हुआ तो वह संगम में डुबकी लगाने आ गए। यह सब अखिलेश यादव का दिखावा है और कुछ नहीं। 25 सालों तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी चाहे विपक्ष कुछ भी कर ले। यह अहंकार नहीं बल्कि जनता के लिए जो कार्य हो रहे हैं यह उसका जवाब है। अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा एक साथ भी हो जाएं तो भी भारतीय जनता पार्टी को हरा नहीं पाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here