पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, कहा : बीजेपी सरकार में हमारा हुआ उत्पीड़न

पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। विनय शंकर तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमारा उत्पीड़न हुआ है। विनय शंकर के अनुसार अखिलेश यादव विकास का चेहरा रहे हैं।

0
107

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते लगातार दल बदलू नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। सभी नेता अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए पार्टियां छोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं।  इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। विनय शंकर तिवारी 2017 में पहली बार विधायक बने थे और उनका कहना है कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का शोषण हुआ है। उनका कहना है कि 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश में जितना काम हुआ उतना कभी नहीं हुआ है। जब हरिशंकर तिवारी के बेटे से पूछा गया कि आप बहुजन समाज पार्टी के विधायक के तो आप समाजवादी पार्टी में क्यों जा रहे हैं?  इसके जवाब में विनय शंकर तिवारी ने बताया कि जब हम निर्वाचित होकर आए थे तो 19 विधायक थे लेकिन आज की तारीख में हम केवल तीन विधायक रह गए हैं।इसका क्या कारण है हमारे नेतृत्व को समझना होगा?

ब्राह्मणों को अपनी ओर आकर्षित करना है अखिलेश यादव का लक्ष्य

विनय शंकर तिवारी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूं ही अपने पार्टी में नहीं शामिल किया है बल्कि इसके पीछे एक बड़ा लक्ष्य है। तिवारी परिवार का पूर्वांचल के कई हिस्सों में बहुत तगड़ा प्रभाव देखने को मिलता है इसी प्रभाव को समाजवादी पार्टी के लिए लाभ में बदलने के लिए विनय शंकर तिवारी को पार्टी में शामिल किया गया है।सपा इसी का फायदा उठाने की कोशिश में जुटी है। पूर्वांचल की रैलियों में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर विनय शंकर तिवारी और गणेश शंकर पांडेय को मंच पर लाने की तैयारी है। सपा नेतृत्व, गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 सीटों पर इनकी सभाएं करा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here