पेट्रोल की टेंशन होगी खत्म, हीरो का ये स्कूटर एक बार चार्ज करने में चलेगा 210 किलोमीटर तक

जल्द ही पेट्रोल की टेंशन खत्म होने वाली है। इसी बीच हीरो के द्वारा हीरो इलेक्ट्रिक के Nyx-Hx इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया गया है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। हीरो इलेक्ट्रिक का ये स्कूटर फिलहाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बेचा जा रहा है और इसे एक बार चार्ज करने पर 210 किमी तक चलाया जा सकता है।

0
103

आज के वर्तमान दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं कीमतों के कारण आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है। लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का यूज करने लगे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों मांग भी बढ़ गई है। इसी बीच हीरो के द्वारा एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने के लिए तैयार किया गया है जो एक बार की चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक चलता है और इससे पेट्रोल का खर्चा भी बचेगा। फिलहाल इसे खासतौर पर खाना डिलीवर करने वाली कंपनियों को लक्ष्य बनाकर तैयार किया गया है। हीरो कंपनी का कहना है कि कंपनियां जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलाव कर सकती है। जिसके अगले हिस्से में बकेट और पिछले हिस्से में बढ़ा बॉक्स भी लगाया जा सकता है।

63,000 होगी शुरुआती कीमत

आपको बता दें इस स्कूटर के साथ 600 या 1300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर के विकल्प दिए गए हैं जो 51.2 वाट या 30 Ah की तीन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती हैं। हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सबसे अच्छे रिमोर्ट सर्विलांस के अलावा स्कूटर डायगनॉस्टिक सॉल्यूशंस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। ये ई-स्कूटर तीन वेरिएंट्स – एलआई, एलआई ईआर और एचएस500 ईआर में पेश किया गया है जिनकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63,900 रुपये है, टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 79,900 रुपये तक जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here