किसानों की समस्या को लेकर वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर, गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर जताया आभार

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि सरकार को किसानों के हित में गन्ना समर्थन मूल्य 400  रूपये कर देना चाहिए। हालांकि योगी सरकार ने कल ही गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रूपये की वृद्धि कर दी है।

0
565

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर उनका आभार जताया है।  इसके अलावा वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सीएम से अपील की है कि सरकार को गन्ना का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल कर देना चाहिए। इससे पहले वरुण गांधी ने 12 सितंबर को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी। आपको बता दें कि सांसद ने गन्‍ने के मूल्‍य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वरुण गांधी(Varun Gandhi) ने यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी कारणवश और मूल्य वृद्धि संभव न हो तो उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से घोषित किये गये गन्‍ना मूल्‍य के ऊपर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है।

वरुण (Varun Gandhi) ने इस पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है, इसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं। लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है। मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों ने मेरे माध्‍यम से आपको अवगत कराने का निवेदन किया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल मजदूरी, ढुलाई आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है परंतु इसके मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई।

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि इस विषय में मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए। अपनी इस मांग पर मुख्‍यमंत्री से पुनर्विचार करने के लिए जोर देते हुए गांधी ने किसानों और मजदूरों के हित में गन्‍ना मूल्‍य बढ़ाने की उम्मीद जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here