केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पश्चिमी क्षेत्र खंड की बैठक को संबोधित किया और उस बैठक में उन्होंने कई प्रमुख बातों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सीमेंट और स्टील इंडस्ट्रीज में एक मोनोपोली है। हर स्टील कंपनी की अपनी आयरन और माइन है और श्रम और बिजली की लागत में कहीं वृद्धि नहीं होती लेकिन वे दामों में वृद्धि कर रही हैं। मैं इसके पीछे का कारण नहीं समझ पा रहा हूं।” केंद्रीय मंत्री का कहना है, “सीमेंट कारखाने हालात का फायदा उठा रहे हैं। ये राष्ट्रहित के फायदे में नहीं है।हम अगले 5 वर्षों में 111 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रहे हैं। अगर स्टील और सीमेंट की दरें इसी तरह जारी रहीं, तो यह हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। ”
Cement factories are exploiting the situation. It's not in national interests. We're planning to implement infrastructure projects worth Rs 111 lakh crores in next 5 years. If rates of steel & cement continue like this, it'll be very difficult for us: Union Minister Nitin Gadkari https://t.co/wRJpMmnDUN
— ANI (@ANI) January 9, 2021
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगले कुछ लक्ष्यों के बारे में भी चर्चा की। नितिन गडकरी ने बताया, “सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस साल मार्च तक प्रति दिन 40 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा,”भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का इरादा अगले पांच वर्षों के भीतर 60,000 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है…जिसमें 2,500 किलोमीटर एक्सप्रेस राजमार्ग शामिल होंगे। इस योजना में 9,000 किमी के आर्थिक गलियारे, 2,000 किमी की तटीय और रणनीतिक सीमा सड़कों का निर्माण शामिल है। “