पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने माना, बालाकोट एयर स्ट्राइक में हुई थी 300 मौतें

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को नियंत्रण रेखा को पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। यह बात खुद पाकिस्तानी पूर्व राजनयिक ने एक न्यूज़ चैनल से साक्षात्कार के दौरान कही है।

0
223

हम आपको बता दें इससे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने कहा था, “इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और एक लड़ाई जैसे हालात पैदा किए, इसमें 300 मौतें रिपोर्ट की गई थी। हमारा टारगेट उनसे अलग था हमने उनके हाई कमांड को टारगेट किया था। क्योंकि वहां मौजूद लोग मिलिट्री से थे हमने उन्हें बताया कि वह जो कुछ भी करेंगे हम उसका जवाब देंगे।”

14 फरवरी 2019 को जमीन अगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले वाहनों के काफिले पर भारत के पुलवामा जिले के नेतृत्व में एक वाहन जनित आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के करीब 46 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली थी। इसी के उत्तर में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा की ओर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया था। भारतीय मीडिया के अनुसार इस ऑपरेशन में लगभग 200 से 300 आतंकवादी जहन्नुम पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here