इन आसान टिप्स की मदद से आप भी अपनी आईलैशेस को सुंदर और लंबी बना सकते हैं

0
1059

जब भी हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो हमारी सबसे पहली नज़र उसकी आँखों पर ही जाती है। शायरी की दुनिया में भी आँखों को विशेष स्थान मिला हुआ है। कुछ लोग (खासतौर पर लड़कियां) अपनी छोटी पलकों के कारण हर वक्त परेशान रहते हैं। उन्हें लगता है की बड़ी और लंबी पलकों वाली लड़कियां ज्यादा खूबसूरत होती हैं। इसके लिए वे आईलैश (eyelashes) एक्सटेंशन जैसे उपाय अपनाने लगती हैं। लेकिन इस समस्या का यह एक अस्थायी इलाज है। अगर आप अपनी पलकों को प्राकृतिक तौर पर सुन्दर और लंबा बनाना चाहते हैं तो हमारी ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकती है।

पलकों (eyelashes) को लंबा बनाने के लिए हमें उनकी हेयर ग्रोथ बढ़ाने के उपाय करने होते हैं। इसके लिए आप रात को सोते समय कॉटन बॉल की मदद से अरंडी का तेल अपनी पलकों पर लगाकर सोया कीजिए। ऐसा करने से आपकी पलकों की ग्रोथ में तेजी से इजाफा होगा। हर 2-3 महीने में अपनी पलकों को एक चौथाई ट्रिम कराएं। इससे भी हेयर ग्रोथ में बढ़ोतरी होती है।

इसके अलावा आईलैशेस को सुंदर बनाने के लिए नींबू का छिलका भी बहुत असरदार माना जाता है। नींबू के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में ऑलिव ऑइल को मिक्स करें और रात्री में सोने से पहले अपनी आँखों और पलकों पर अच्छी तरह से लगा लें। ऐसा करने से कुछ दिनों में ही आपकी पलकें घनी और लंबी हो जाएँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here